One liner daily current affairs -02-Dec-2021

  • इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे महंगा शहर तेल अवीव है|
  • स्वीडन की पूर्व वित्त मंत्री, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसडीपी) की ईवा मैग्डेलेना एंडरसन (Eva Magdalena Andersson) ने अपना दूसरा चुनाव जीता|
  • फॉर्च्यून इंडिया ने भारत की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी लिस्ट में प्रथम स्थान पर निर्मला सीतारमण जगह दी गयी|
  • प्रसिद्ध तेलुगु फिल्म गीतकार और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित, 'सिरिवेनेला' चेम्बोलु सीताराम शास्त्री ('Sirivennela’ Chembolu Seetharama Sastry) का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया|
  • राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के 34वें कमांडेंट के रूप में  लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार मागो नियुक्त किया गया|
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT-M) इनक्यूबेटेड स्टार्टअप, GUVI ने भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया
  • आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में विद्या दीवेना योजना (Vidya Deevena Scheme) के लिए 686 करोड़ रुपये जारी किए|
  • दिनयार पटेल द्वारा लिखित और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा प्रकाशित 'नौरोजी: पायनियर ऑफ इंडियन नेशनलिज्म' शीर्षक वाली जीवनी को चौथे कमलादेवी चट्टोपाध्याय एनआईएफ (न्यू इंडिया फाउंडेशन) बुक प्राइज 2021 के विजेता के रूप में चुना गया|
  • विश्व एथलेटिक्स (World Athletics) ने अंजू बॉबी जॉर्ज को ‘वुमेन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया|
  • प्रोफेसर जयशंकर तेलंगाना राज्य कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति (वीसी), वी प्रवीण राव ने 2017-19 की अवधि के लिए 7 वां डॉ एम एस स्वामीनाथन पुरस्कार जीता|
  • 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day) मनाया जाता है|
  • नागालैंड राज्य द्वारा1 दिसंबर 2021 को अपना 59वां स्थापना दिवस मनाया गया|
  • चीन में अगले वर्ष 04 फरवरी से 20 फरवरी तक बीजिंग ओलंपिक्स आयोजित किये जायेंगे|
  • स्काईरूट एयरोस्पेस ने भारत के पहले निजी तौर पर निर्मित क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन धवन – 1 का परीक्षण किया|

Post a Comment

0 Comments