तमिलनाडु राज्य सरकार ने वैश्विक फिनटेक हब बनने हेतु एक फिनटेक गवर्निंग काउंसिल (FinTech Governing Council) का गठन किया|
रूसी नौसेना ने फ्रिगेट - एडमिरल गोर्शकोव युद्धपोत से 'जिरकोन (Zircon)' हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया|
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को महाराष्ट्र का कोविड-वैक्सीन एंबेसडर बनाया गया|
जेसन मोट (Jason Mott) ने अपने उपन्यास "हेल ऑफ ए बुक (Hell of a Book)" के लिए कथा साहित्य के लिए 2021 का राष्ट्रीय पुस्तक पुरस्कार जीता|
जापान के प्रधानमंत्री ने अपने देश में 490 बिलियन के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की|
INS विशाखापट्टनम (INS Visakhapatnam), एक P15B स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक को भारतीय नौसेना में नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई में शामिल किया गया|
भारत के पहले ग्लोबल इनोवेशन समिट का उद्घाटन 18 नवंबर, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया|
गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली के सदर बाजार पुलिस स्टेशन (Sadar Bazar police station) को वर्ष 2021 के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन (best police station) का दर्जा दिया गया|
भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) (मर्सिडीज-ग्रेट ब्रिटेन) ने 2021 F1 कतर ग्रांड प्रिक्स (F1 Qatar Grand Prix) जीता|
बैडमिंटन विश्व महासंघ ने जिसेप्रकाश पादुकोण को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया|
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ज्योफ एलार्डिस को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट निकाय का स्थायी सीईओ नियुक्त किया|
0 Comments