One Liner Daily Current Affairs-18-Nov-2021

  •  सौरव गांगुली को आईसीसी क्रिकेट समिति का अध्यक्ष बनाया गया|
  • केंद्र ने लद्दाख के लिए एक नए राज्य सैनिक बोर्ड (Rajya Sainik Board - RSB) को मंजूरी दे दी|
  • पश्चिम बंगाल सरकार ने घर-घर राशन पहुँचाने हेतु नई योजना दुआरे राशन योजना की शुरुआत की|
  • बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को महाराष्ट्र का कोविड-वैक्सीन एंबेसडर बनाया|
  • व्यापार रिश्वत जोखिम को आंकने वाली वैश्विक सूची में भारत पिछले वर्ष के अनुसार पांच पायदान खिसककर 82वें स्थान पर पहुँच गया|
  • पेटीएम की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम मनी (Paytm Money) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) द्वारा संचालित 'वॉयस ट्रेडिंग (Voice Trading)' लॉन्च की|
  • 16 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस (International Day for Tolerance) मनाया जाता है|
  • केंद्रीय मंत्री, पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने तमिलनाडु के तंजावुर (Thanjavur) में भारत का पहला डिजिटल खाद्य संग्रहालय (Digital Food Museum) वस्तुतः लॉन्च किया|
  • भारत ने 17 नवंबर 2021 को यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड के 2021-25 के कार्यकाल के लिए एक बार फिर से चुनाव जीत लिया|
  • पीएम मोदी ने एमपी में 'राशन आपके ग्राम' योजना और 'सिकल सेल मिशन' की शुरुआत की|
  • कर्नाटक सरकार ने 16 नवंबर 2021 को दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत ‘कर्नाटक रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित करने का घोषणा किया|
  • हरियाणा के गुरुग्राम में अपनी तरह का पहला, समर्पित मत्स्य व्यवसाय इनक्यूबेटर (fisheries business incubator) का उद्घाटन किया गया|
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल जितने साल के लिए बढ़ा दिया|

Post a Comment

0 Comments