One liner current affairs - 16-Dec-2021

  •  इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट देश का चार रनवे वाला पहला एयरपोर्ट बन जायेगा|
  • पेटीएम ने एडटेक प्लेटफॉर्म "पेटीएम वेल्थ एकेडमी" लॉन्च किया|
  • डेटा एनालिटिक्स कंपनी YouGov के एक सर्वे के मुताबिक विश्व के 20 सबसे प्रशंसनीय व्यक्तियों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को  प्रथम स्थान प्राप्त हुआ|
  • यूनेस्को ने कोलकाता में दुर्गा पूजा को अपनी 2021 की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (Intangible Cultural Heritage) की सूची में शामिल किया|
  • सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने आंध्र प्रदेश राज्य के सिम्हाद्री में ‘एकल ईंधन-सेल आधारित हरित हाइड्रोजन माइक्रो-ग्रिड’ परियोजना की शुरुआत की|
  • अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस (International Tea Day) हर साल 15 दिसंबर को मनाया जाता है |
  • केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर 2021 को प्रोडक्शन लिंक्ड इनिशिएटिव (PLI) स्कीम के लिए 76,000 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी|
  • अमेरिका स्थित दुनिया का प्रमुख फैशन ब्रांड, पेटागोनिया (Patagonia), अब डेनिम परिधान बनाने के लिए दस्तकारी खादी डेनिम कपड़े (Khadi Denim fabric) का उपयोग कर रहा है|
  • 16 दिसंबर को भारत में विजय दिवस (Vijay Diwas) प्रतिवर्ष  मनाया जाता है|
  • डॉ जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने पणजी, गोवा में भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (India International Science Festival) के सातवें संस्करण का उद्घाटन किया|
  • 'चीफ आफ स्टाफ कमेटी' के चेयरमैन का पदभार जनरल एमएम नरवणे ने संभाला लिया|
  • फ्रांसीसी फैशन हाउस चैनल ने यूनिलीवर की एक कार्यकारी लीना नायर (Leena Nair) को अपना नया वैश्विक सीईओ (global CEO) नामित किया|
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विवाह के लिए महिलाओं की उम्र 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष वर्ष रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी|
  •  IIT-दिल्ली ने विभिन्न हथियार प्रणालियों में स्वदेशी समाधानों की आवश्यकताओं का समर्थन करने के लिए भारतीय वायु सेना (Indian Air Force - IAF) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए|
  • अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर सर्जियो एगुएरो ने सिर्फ 33 साल की उम्र में फुटबॉल को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया|
  • सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (Central Board of Film Certification - CBFC) के सीईओ रविंदर भाकर (Ravinder Bhakar) ने नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NFDC), फिल्म्स डिवीजन और चिल्ड्रन फिल्म्स सोसाइटी ऑफ इंडिया ( CFSI) का पदभार ग्रहण किया|


Post a Comment

0 Comments