पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) ने
चेन्नई में भारत का पहला मानवयुक्त महासागर मिशन ‘समुद्रयान’
लॉन्च
किया|
चेन्नई-मैसूर-चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस एकीकृत
प्रबंधन प्रणाली (Integrated Management Systems - IMS) प्रमाणन प्राप्त
करने वाली दक्षिण रेलवे की पहली ट्रेन बन गई|
नीति आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 40
करोड़ लोगों का कोई स्वास्थ्य बीमा नहीं है|
1953 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में
पदार्पण करने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलन डेविडसन (Alan Davidson) का
निधन हो गया|
ओडिशा सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर मोटर वाहन
कर व पंजीकरण शुल्क पर 100 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की|
रेलवे में धोखाधड़ी को कम करने के लिए IRCTC
और
ट्रूकॉलर ने साझेदारी की|
UIDAI ने भारत सरकार से व्यक्तिगत डाटा संरक्षण बिल
से छूट की मांग की|
कोटक महिंद्रा बैंक ने भारतीय सशस्त्र बलों यानी
सेना, नौसेना और वायु सेना के कर्मियों के लिए 'वीर (Veer)'
नाम
के रुपे नेटवर्क पर कोटक क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए नेशनल पेमेंट्स
कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी की|
अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण नीति
के निदेशक की ज़िम्मेदारी राहुल गुप्ता को सौंपी|
केंद्रीय कृषि मंत्री, नरेंद्र सिंह
तोमर और उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा ने श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर
में पहली बार आयोजित ऐप्पल फेस्टिवल (Apple Festival) का वस्तुतः
उद्घाटन किया|
राशिद खान टी-20 इंटरनेशनल
क्रिकेट में सबसे तेज (53 मैच) 100 विकेट लेने
वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए|
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने मसूरी में
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में "सरदार
पटेल नेतृत्व केंद्र" राष्ट्र को समर्पित किया|
31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस (National
Unity Day) मनाया जाता है|
Microsoft Corp. ने
बाजार पूंजीकरण द्वारा दुनिया की सबसे मूल्यवान सार्वजनिक रूप से कारोबार करने
वाली कंपनी बनने के लिए Apple Inc. को पीछे छोड़ दिया|
सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश
अशोक भूषण को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) का चेयरमैन
नियुक्त किया|
'आत्मनिर्भर भारत'
के
समर्थन में फ्लिपकार्ट ने भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए
साझेदारी की|
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश समकक्ष
बोरिस जॉनसन ने संयुक्त रूप से ग्लासगो में COP 26 क्लाइमेट मीट
में 'वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड'
(OSOWOG) पहल की शुरुआत की|
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने टी-20
वर्ल्ड कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की|
नीति (नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग
इंडिया) आयोग और विश्व बैंक (डब्ल्यूबी) इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के तेजी से और
आसान वित्तपोषण के लिए$300
मिलियन का 'फर्स्ट लॉस रिस्क शेयरिंग इंस्ट्रूमेंट (first
loss risk sharing instrument)' कार्यक्रम स्थापित कर रहे हैं|
अयोध्या में एक साथ 9,41,551
दीप जलाने का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड में दर्ज किया गया|
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है
कि केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के कर्मियों को
"आयुष्मान सीएपीएफ स्वास्थ्य योजना" का लाभ दिया|
स्विट्जरलैंड में भारत का राजदूत संजय
भट्टाचार्य नियुक्त किया|
न्यूयॉर्क से कांग्रेस महिला कैरोलिन बी मैलोनी
के नेतृत्व में संयुक्त राज्य के सांसदों ने दिवाली को देश में राष्ट्रीय अवकाश
घोषित करने के लिए एक विधेयक पेश किया|
5 नवंबर विश्व सुनामी जागरूकता दिवस (World
Tsunami Awareness Day) मनाया जाता है|
दक्षिण अफ्रीका के नाटककार और उपन्यासकार,
डेमन
गलगुट (Damon Galgut) ने "द प्रॉमिस (The Promise)"
के
लिए 2021 का बुकर पुरस्कार जीता|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 05
नवंबर को केदरनाथ धाम में प्रसिद्ध गुरु आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया|
भारत बायोटेक के कोवैक्सीन (Covaxin) को WHO
की
मंजूरी मिली|
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय
क्रिकेट टीम का अगला कोच राहुल द्रविड़ को नियुक्त किया|
उन्मुक्त चंद बिग बैश लीग (Big Bash
League) के लिए साइन अप करने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बने|
दिसंबर, 2002 में RBI
द्वारा
PCA फ्रेमवर्क सबसे पहले जब पेश किया गया|
भारतीय नौसेना के फ्रिगेट को रूस के
कैलिनिनग्राद (Kaliningrad) में यंतर शिपयार्ड (Yantar
Shipyard) में लॉन्च किया गया था। जहाज को औपचारिक रूप से तुशील (Tushil)
नाम
दिया गया|
0 Comments