कर्नाटक सरकार ने मुंबई-कर्नाटक क्षेत्र का नाम बदलकर कित्तूर कर्नाटक कर दिया|
मेघालय मंत्रिमंडल ने पूर्वी पश्चिम खासी हिल्स जिले नामक एक नए जिले के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी|
कर्नाटक की आदिवासी तुलसी गौड़ा को पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया|
राजीव कुमार मिश्रा पीटीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त हुए|
संकल्प गुप्ता भारत के सबसे तेज 71वें ग्रैंडमास्टर बन गए|
चीन ने उत्तरी शांक्सी प्रांत के ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से दुनिया का पहला पृथ्वी-विज्ञान उपग्रह, गुआंगमु या एसडीजीसैट -1 अंतरिक्ष में लॉन्च किया|
श्रीनगर शहर को यूनेस्को की क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (UNESCO Creative Cities) में शामिल किया गया|
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार, डॉ शंकर आचार्य (Shankar Acharya) ने "एन इकोनॉमिस्ट एट होम एंड एब्रॉड: ए पर्सनल जर्नी" नामक एक नई पुस्तक लिखी|
9 नवंबर को राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस (National Legal Services Day) मनाया जाता है|
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से महाराष्ट्र के पंढरपुर में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया|
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को केरल में हैकिंग और साइबर सुरक्षा ब्रीफिंग cOcOn 2021 का उद्घाटन करेंगे|
गोवा मैरीटाइम कॉन्क्लेव (GMC) 2021 का तीसरा संस्करण भारतीय नौसेना द्वारा 07 से 09 नवंबर, 2021 तक नेवल वॉर कॉलेज, गोवा में आयोजित किया गया|
भारत पर अपनी चौकसी बढ़ाने के लिए चीन ने पाकिस्तान को PNS तुगरिल टाइप 054 ए/पी सबसे बड़ा युद्धपोत दिया|
भारतीय जोड़ी मनिका बत्रा और अर्चना गिरीश कामथ ने स्लोवेनिया के लास्को में WTT कंटेंडर टूर्नामेंट (Contender tournament) में महिला युगल खिताब जीता|
लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक में गुजरात को पहला स्थान प्राप्त हुआ|
मैक्स वर्स्टापेन (रेड बुल - नीदरलैंड) ने मेक्सिको सिटी के ऑटोड्रोमो हरमनोस रोड्रिग्ज में आयोजित 2021 मेक्सिको सिटी ग्रांड प्रिक्स जीता|
0 Comments