One Liner Daily Current Affiars -017-Nov-2021

  •  फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर में आयोजित होगा| 
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला में 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (All India Presiding Officers Conference - AIPOC) का उद्घाटन किया|
  • तेलंगाना के पोचमपल्ली गांव को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव चुना गया|
  • तमिल फिल्म कूझंगल (Koozhangal) को 52 अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह गोवा में भारतीय पैनोरमा खंड (Indian Panorama segment) में प्रदर्शित किया जाएगा|
  • दिल्ली में स्थित रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) का नाम मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखने की घोषणा की गयी| 
  • आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में उत्तर प्रदेश के झांसी में 3 दिवसीय राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व आयोजित किया जाएगा|
  • 17 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस (International Students Day) मनाया जाता है|
  • देबाशीष मुखर्जी (Debashish Mukerji) द्वारा 'द डिसरप्टर: हाउ विश्वनाथ प्रताप सिंह शुक इंडिया' नामक पुस्तक लिखी गई
  • रूस ने भारत की वायु-रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए भारत को S-400 मिसाइल प्रणाली की डिलीवरी शुरू कर दी|
  • महिलाओं को पावर सेक्टर प्रोफेशनल नेटवर्क (Women in Power Sector Professional Network - WePOWER) में बढ़ावा देने के लिए WePOWER इंडिया पार्टनरशिप फोरम 9 नवंबर, 2021 को एक वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित किया गया|
  • भारत ने अंटार्टिका के लिए अपना 41वां वैज्ञानिक अभियान शुरू किया|
  • उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में 2 एकड़ क्षेत्र में फैले भारत के पहले 'घास संरक्षण केंद्र (grass conservatory)' या 'जर्मप्लाज्म संरक्षण केंद्र (germplasm conservation centre)' का उद्घाटन किया गया|
  • अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने बयान के मुताबिक, ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए वर्ष 2030 तक दुनिया को मीथेन उत्सर्जन में 30 प्रतिशत की कटौती का लक्ष्य जरुर हासिल कर लेना चाहिए|
  • उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में 17 नवंबर से 19 नवंबर तक एक हॉट एयर बैलून कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है| 

Post a Comment

0 Comments