21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस (World Television Day) मनाया जाता है|
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आईआईटी गुवाहाटी में अत्याधुनिक सेंटर फॉर नैनो टेक्नोलॉजी और सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज सिस्टम का उद्घाटन किया
आईएनएस विशाखापत्तनम को औपचारिक रूप से भारतीय नौसेना में शामिल किया गया|
वरिष्ठ भारतीय राजनयिक, सैयद अकबरुद्दीन ने "इंडिया वर्सेज यूके: द स्टोरी ऑफ एन अन्प्रेसिडेन्टिड डिप्लोमैटिक विन " नामक एक नई पुस्तक लिखी|
इंडियन पुलिस फाउंडेशन (IPF) द्वारा किये गए एक राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण के अनुसार, बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य की पुलिस ने सभी राज्यों की तुलना में सबसे कम स्कोर किया|
प्रथम (Pratham) एनजीओ को भारत में शिक्षा के दायरे का विस्तार करने के काम के लिए इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया|
उत्तर प्रदेश में राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन समिति ने उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए पर्यावरण मंजूरी दी|
मत्स्य विभाग द्वारा आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) को देश में सर्वश्रेष्ठ समुद्री राज्य (best marine state) का नाम दिया गया|
प्रथम समाजसेवी संस्था को साल 2021 के 'इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार' के लिए चुना गया|
भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry - CII) अपने प्रमुख कार्यक्रम 'कनेक्ट 2021' का आयोजन 26 से 27 नवंबर तक चेन्नई, तमिलनाडु में करेगा|
तमिलनाडु टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब तीसरी बार जीत लिया|
अल सल्वाडोर (El Salvador) के राष्ट्रपति नायब बुकेले (Nayib Bukele) ने घोषणा की है कि देश दुनिया का पहला "बिटकॉइन सिटी (Bitcoin City)" बनाने की योजना बना रहा
वर्ष 2021 में भारत को प्रेषण (Remittance) में 87 बिलियन डॉलर की राशि प्राप्त हुई|
वेनेजुएला (Venezuela) ने सबसे बड़े ऑर्केस्ट्रा के लिए एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें 8,573 संगीतकारों ने पांच मिनट से अधिक समय तक एक साथ एक सुर में वादक यंत्र बजाए|
0 Comments