One Liner Daily Current Affairs -25-Nov-2021

  • वायु गुणवत्ता ट्रैकर "IQAir" के अनुसार, वायु प्रदूषण से प्रतिवर्ष लगभग 70 लाख लोगों की अकाल मृत्यु हो जाती है|  
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इंदौर के पातालपानी रेलवे स्टेशन (Patalpani railway station) का नाम आदिवासी आइकन तांत्या भील (Tantya Bhil) के नाम पर रखने की घोषणा की|
  • भारत और अमेरिका ने चार साल के बाद व्यापार नीति मंच  (Trade Policy Forum) को पुनर्जीवित करने के लिए सहमत हुए|
  • केरल के डॉ एस के सोहन रॉय सीईओ और एरीज़ ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के संस्थापक, व्यापार और फिल्मों में उनके मानवीय और पर्यावरण संरक्षण प्रयासों के लिए नाइटहुड ऑफ पार्ट गुल्फा (Knighthood of Parte Guelfa) से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बन गए|
  • ऑस्ट्रेलिया ने 22 नवंबर 2021 को अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम (यूके) नामक नए रक्षा गठबंधनों के साथ एक पनडुब्बी समझौते पर हस्ताक्षर किए|
  • मालदीव, भारत और श्रीलंका के द्विवार्षिक त्रिपक्षीय अभ्यास 'दोस्ती (Dosti)' का 5 दिवसीय, 15 वां संस्करण शांतिपूर्ण और स्थिर हिंद महासागर क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय सुरक्षा गठन के हिस्से के रूप में 20-24 नवंबर 2021 से मालदीव में आयोजित किया गया|
  • चीन ने ‘लॉन्ग मार्च 4बी’ रॉकेट से अपना तीसरा ‘गाओफेन-11(03)’ रिकोनिसेंस उपग्रह लॉन्च किया|
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री, जितेंद्र सिंह ने सीएसआईआर(CSIR) (वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद) जिज्ञासा कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिए भारत की पहली वर्चुअल साइंस लैब (Virtual Science Lab) लॉन्च की|
  • स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री मेगडालेना एंडरसन को पद संभालने के कुछ ही घंटे बाद इस्तीफा देना पड़ा|
  • प्रतिष्ठित कला इतिहासकार और पद्म पुरस्कार से सम्मानित, बृजिंदर नाथ गोस्वामी (Brijinder Nath Goswamy) ने भारतीय कला पर एक नई किताब लिखी|
  • आंध्र प्रदेश ने तीन राजधानी वाले विधेयक को निरस्त करने की घोषणा की|
  • दक्षिण कोरिया (South Korea) के पूर्व राष्ट्रपति चुन डू-ह्वान (Chun Doo-hwan) का 90 वर्ष की आयु में दक्षिण कोरिया के सियोल में हृदय गति रुकने से निधन हो गया|
  • 25 नवंबर को महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Elimination of Violence against Women) मनाया जाता है|
  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने भारत गौरव ट्रेने(Bharat Gaurav) लॉन्च करने की घोषणा की|
  • बाइडेन प्रशासन ने लोकतंत्र के शिखर सम्मेलन में ताइवान को आमंत्रित किया है, यह शिखर सम्मेलन अमेरिका में 09 और 10 दिसंबर, 2021 आयोजित किया जाएगा| 

Post a Comment

0 Comments