One Liner Daily Current Affairs-19-Nov-2021

  •  जर्मन पेशेवर टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर "साशा" ज्वेरेव ने वियना ओपन 2021 का पाँचवा सीजन जीता|
  • सीमा सड़क संगठन ने दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क के निर्माण और ब्लैकटॉपिंग के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त किया|
  • ओलंपिक पदक विजेता और मुक्केबाज पद्म विभूषण एमसी मैरी कॉम (MC Mary Kom) को ट्राइफेड आदि महोत्सव (TRIFED Aadi Mahotsav) का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया| ट्राइफेड (आदिवासी सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड)
  • भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने हरियाणा के भिवानी जिले के सुई (Sui) गांव का दौरा किया और गांव में विभिन्न सार्वजनिक सुविधाओं का उद्घाटन किया|
  • केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने नोएडा में उत्तर प्रदेश राज्य के पहले वायु प्रदूषण नियंत्रण टावर (air pollution control tower) का उद्घाटन किया|
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से द सिडनी डायलॉग (The Sydney Dialogue) में मुख्य भाषण दिया|
  • भारतीय फुटबॉल की आवाज (the voice of Indian football)'  फुटबॉल पत्रकार और खेल कमेंटेटर नोवी कपाड़िया (Novy Kapadia) का स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया|
  • 19 नवंबर 2021 को 552वीं गुरु नानक जयंती मनाई गई|
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा की|
  • भारत में, राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह (National Newborn Week) हर साल 15 से 21 नवंबर तक मनाया जाता है|
  • विश्व रोगाणुरोधी जागरूकता सप्ताह (World Antimicrobial Awareness Week - WAAW) हर साल 18-24 नवंबर से मनाया जाता है|

Post a Comment

0 Comments