One Liner Current Affairs - 04-Nov-2021

  •  'आत्मनिर्भर भारत' के समर्थन में फ्लिपकार्ट ने भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए साझेदारी की|    
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन ने संयुक्त रूप से ग्लासगो में COP 26 क्लाइमेट मीट में 'वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड' (OSOWOG) पहल की शुरुआत की|
  • वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की| 
  • नीति (नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया) आयोग और विश्व बैंक (डब्ल्यूबी) इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के तेजी से और आसान वित्तपोषण के लिए   $300 मिलियन का 'फर्स्ट लॉस रिस्क शेयरिंग इंस्ट्रूमेंट (first loss risk sharing instrument)' कार्यक्रम स्थापित कर रहे हैं|
  • अयोध्या में एक साथ 9,41,551 दीप जलाने का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड में दर्ज किया गया|
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के कर्मियों को "आयुष्मान सीएपीएफ स्वास्थ्य योजना" का लाभ दिया|
  • स्विट्जरलैंड में भारत का राजदूत संजय भट्टाचार्य नियुक्त किया|
  • न्यूयॉर्क से कांग्रेस महिला कैरोलिन बी मैलोनी के नेतृत्व में संयुक्त राज्य के सांसदों ने दिवाली को देश में राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के लिए एक विधेयक पेश किया|
  • 5 नवंबर विश्व सुनामी जागरूकता दिवस (World Tsunami Awareness Day) मनाया जाता है|
  • दक्षिण अफ्रीका के नाटककार और उपन्यासकार, डेमन गलगुट (Damon Galgut) ने "द प्रॉमिस (The Promise)" के लिए 2021 का बुकर पुरस्कार जीता|
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 05 नवंबर को केदरनाथ धाम में प्रसिद्ध गुरु आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया|
  • भारत बायोटेक के कोवैक्सीन (Covaxin) को WHO की मंजूरी मिली|
  • भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच राहुल द्रविड़ को नियुक्त किया|
  • उन्मुक्त चंद बिग बैश लीग (Big Bash League) के लिए साइन अप करने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बने|
  • दिसंबर, 2002 में RBI द्वारा PCA फ्रेमवर्क सबसे पहले जब पेश किया गया|
  • भारतीय नौसेना के फ्रिगेट को रूस के कैलिनिनग्राद (Kaliningrad) में यंतर शिपयार्ड (Yantar Shipyard) में लॉन्च किया गया था। जहाज को औपचारिक रूप से तुशील (Tushil) नाम दिया गया|

Post a Comment

0 Comments