05 अगस्त को भारतीय मुक्ति दिवस के रुप में मनाया जाता हैं|
मद्रास उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार द्वारा रमी एवं पोकर जैसे ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबन्ध लगाने वाले कानून को रद्द कर दिया|
वन्यजीव जीवविज्ञानी संजय गुब्बी ने तेंदुए के बारे में 'लेपर्ड डायरीज़ - द रोसेट इन इंडिया' नामक एक पुस्तक लिखी|
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने हाल ही में देश के 24 विश्वविद्यालयों को फर्जी की श्रेणी में डाल दिया|
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने फ्रेंच गुयाना से एरियन (Ariane) 5 रॉकेट द्वारा 'यूटेलसैट क्वांटम ' लॉन्च किया|
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के सदस्य राष्ट्रों ने कोविड-19 महामारी के कारण बढ़ते कर्ज और आर्थिक गिरावट से निपटने में देशों की मदद के लिए 650 बिलियन डॉलर को मंजूरी दी|
तमिलनाडु स्थित तिरुचिरापल्ली आर्डनेंस फैक्टरी ने नया हथियार 'त्रिची कार्बाइन' लॉन्च किया|
अमेरिका ने विश्व प्रसिद्ध एंटी-शिप मिसाइल हार्पून का ज्वाइंट कॉमन टेस्ट सेट (JCTS) भारत को देने का फैसला किया|
श्रीलंका के रत्नापुरा में दुनिया का सबसे बड़ा तारा नीलम समूह (star sapphire cluster) मिला|
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए प्लेटफॉर्म Delhi@2047 को लॉन्च किया|
कैप्टन रमेश बाबू ने "माई ओन मझगांव (My Own Mazagon)" नामक एक नई किताब लिखी
संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध कथकली कलाकार नेल्लीयोड वासुदेवन नंबूदिरी का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया|
19 वर्षीय पाकिस्तानी पर्वतारोही शेहरोज़ काशिफ़ दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2 के शिखर पर पहुंचने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए|
भारतीय मुक्केबाज लवलीन बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता|
मिनी आईपे को LIC के प्रबंध निदेशक (managing director) के रूप में नियुक्त किया गया|
वक़्त अच्छा हो तो सब प्यार करते हैं और बुरा हो तो तो अपने ही अपनों पर वार करते हैं.....
1 Comments
Good post great information. click here for current affairs
ReplyDelete